एनएसई (NSE) को इसलिए मिली सेबी (SEBI) और आरबीआई (RBI) की मंजूरी

प्रमुख शेयर सूचकांक एनएसई (NSE) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) और केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।

एनएसई को यह मंजूरी कॉर्पोरेट ऋण प्रतिभूतियों में रेपो (फिर से खरीद / पुन: क्रय) शुरू करने के लिए प्राप्त हुई है। इसी सप्ताह में एनएसई के प्रतिद्वंदी सूचकांक बीएसई (BSE) को भी कॉर्पोरेट ऋण प्रतिभूतियों में रेपो शुरू करने के लिए नियामकों की मंजूरी मिली है और इसकी इस नयी सुविधा को सोमवार से शुरू करने की योजना भी है। बाजार की भाषा में, कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो वह है जहाँ एक फर्म या बैंक किसी अन्य कंपनी या ऋणदाता से धन जुटाने के लिए कॉर्पोरेट बॉन्ड गिरवी रखता है। गिरवी रखने वाली कंपनी बॉन्डों को एक निश्चित कीमत पर फिर से खरीदने के लिए तैयार होती है। यह निर्णय कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को और मजबूत बनाने के लिए लिया गया है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)