शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का तिमाही मुनाफा 20.6% बढ़ा, एनपीए में सुधार

एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजे मोटे तौर पर बाजार के अनुमानों के मुताबिक रहे हैं और इसकी संपत्तियों की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया है।

बैंक ने 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 2,806.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है, जो 31 मार्च 2014 को समाप्त तिमाही के मुकाबले 20.6% ज्यादा है। इसकी कुल आय 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 15,570.1 करोड़ रुपये रही, जो 31 मार्च 2014 को समाप्त तिमाही के 12,790.0 करोड़ रुपये से 21.7% अधिक है। निदेशक बोर्ड ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 8 रुपये का लाभांश (डिविडेंड) घोषित किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में प्रति शेयर 6.85 रुपये का लाभांश दिया गया था।
बीती तिमाही में शुद्ध आमदनी (शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय को जोड़ कर) 8,576.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 6,954.1 करोड़ रुपये से 23.3% अधिक है। बैंक के कुल अग्रिम (ग्रॉस एडवांस) की तुलना में इसकी सकल अनुत्पादक संपत्तियाँ (ग्रॉस एनपीए) 31 मार्च 2015 को 0.93% रहीं, जो 31 मार्च 2014 को 0.98% थी। इसकी शुद्ध अनुत्पादक संपत्तियाँ (नेट एनपीए) 31 मार्च 2015 को शुद्ध अग्रिम के 0.2% पर रहीं।
इसकी शुद्ध ब्याज आय या एनआईआई (ब्याज प्राप्ति में ब्याज खर्च घटा कर) पिछले साल की समान तिमाही के 4,952.6 करोड़ की तुलना में 31 मार्च 2015 की तिमाही में 21.4% बढ़ कर 6,013.2 करोड़ रुपये हो गयी। इसमें 21.2% औसत संपदा वृद्धि (एसेट ग्रोथ) और बीती तिमाही के 4.4% शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) का योगदान रहा।
साल 2014-15 की चौथी तिमाही में बैंक का कामकाजी व्यय 3,855.0 करोड़ रुपये रहा। इसमें पिछले साल की समान अवधि के 3,174.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.4% की वृद्धि हुई। इस तिमाही के लिए लागत-आय अनुपात 44.9% रहा, जो 31 मार्च 2014 को समाप्त तिमाही में 45.7% था।
बैंक की कुल आय 31 मार्च 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 57,466.3 करोड़ रुपये रही। वहीं इस दौरान शुद्ध आमदनी (शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय को जोड़ कर) 31,392.0 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष के 26,402.3 करोड़ रुपये से 18.9% अधिक है। बीते वित्त वर्ष में शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 4.4% पर स्थिर बना रहा। इस वित्त वर्ष के दौरान लागत-आय अनुपात 44.6% रहा, जो 31 मार्च 2014 को समाप्त वित्त वर्ष में 45.6% था।
बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 10,215.9 करोड़ रुपये रहा, जो 31 मार्च 2014 के शुद्ध लाभ की तुलना में 20.5% ज्यादा है। बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 31 मार्च 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 22.2% बढ़ कर 10,688.9 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का कुल जमा 31 मार्च 2015 को 450,796 करोड़ रुपये रहा। यह 31 मार्च 2014 की तुलना में 22.7% अधिक है। बचत खातों की जमा राशि (सेविंग एकाउंट डिपॉजिट) पिछले साल के मुकाबले 21.1% बढ़ कर 124,927 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि चालू खातों की जमा राशि पिछले साल के मुकाबले 19.6% बढ़ कर 73,565 करोड़ रुपये रही। 31 मार्च 2015 को इसका कासा अनुपात 44.0% रहा।
इसका कुल अग्रिम (एडवांस) 31 मार्च 2015 को समाप्त वर्ष में 365,495 करोड़ रुपये रहा, जो 31 मार्च 2014 के मुकाबले 20.6% ज्यादा है। घरेलू कर्ज पोर्टफोलियो की दोनों श्रेणियों खुदरा कर्ज और थोक कर्ज में बढ़ोतरी हुई है। घरेलू खुदरा ऋणों में 21.8% और थोक ऋणों में 17.6% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इन नतीजों के बाद आज शेयर बाजार में दोपहर बाद इसके शेयर भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। हालाँकि अंत में यह बीएसई में 1.45 रुपये या 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 1013.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"