यस बैंक (Yes Bank) के बोर्ड ने एफआईआई सीमा बढ़ायी, शेयर में 7% उछाल

yes bankगुरुवार को यस बैंक (Yes Bank) के निदेशक बोर्ड ने बैंक की इक्विटी पूँजी में एफआईआई/एफपीआई की निवेश सीमा 49% से बढ़ा कर 74% करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

इस प्रस्ताव पर इसके बाद अब शेयरधारकों की स्वीकृति ली जायेगी। बोर्ड के इस फैसले के बाद यस बैंक के शेयर भाव में तेज उछाल देखने को मिली। बीएसई में यह शेयर पिछले दिन के बंद भाव 795.75 रुपये की तुलना में गुरुवार को 854.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 55.65 रुपये या 6.99% की उछाल के साथ 851.40 रुपये पर बंद हुआ।
इससे एक दिन पहले बुधवार को ही यस बैंक ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी और नतीजों के बाद भी इसके शेयर में लगभग 1% की तेजी देखने को मिली थी। इसने जनवरी-मार्च 2015 की तिमाही में 550.99 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 430.21 करोड़ रुपये के मुकाबले 28.07% ज्यादा है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2015)