आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इन्फोसिस (Infosys) का लक्ष्य भाव घटाया

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इन्फोसिस के चौथी तिमाही के नतीजों को अनुमानों से कमजोर बताते हुए इसका लक्ष्य भाव घटा दिया है, मगर इसे 2,500 रुपये के नये लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है।

नतीजों पर जारी रिपोर्ट में इसने कहा है कि कीमतों (रियलाइजेशन) में कमजोरी के चलते नतीजे खराब रहे। खास तौर पर ऊर्जा और टेलीकॉम व्यवसायों में इसने खराब प्रदर्शन किया। इन्फोसिस ने चौथी तिमाही में अपनी आमदनी में नियत विनिमय दर (कॉन्स्टैंट करंसी) के आधार पर 0.4% की तिमाही-दर-तिमाही गिरावट दर्ज की, जबकि डॉलर आय तिमाही-दर-तिमाही 2.6% घट कर 215.9 करोड़ डॉलर की रही। ब्रोकिंग फर्म का कहना है कि यह उसके अनुमानों से कमजोर है और उसने 0.6% बढ़त की उम्मीद की थी। साथ ही बीती तिमाही में इन्फोसिस का एबिट मार्जिन भी 25.7% रहा, जो आईसीआईसीआई डायरेक्ट के 26.5% के अनुमान से पीछे रह गया।
इन्फोसिस ने साल 2015-16 में नियत विनिमय दर के आधार पर 10-12% और डॉलर आय में 6.2-8.2% की वृद्धि होने का अनुमान सामने रखा है। हालाँकि ब्रोकिंग फर्म का कहना है कि चौथी तिमाही कमजोर रहने के कारण कंपनी के लिए अपने इस अनुमान को सही साबित करना आसान नहीं होगा। फर्म ने 2015-16 में कंपनी की डॉलर आय में वृद्धि का अपना अनुमान घटा कर 6.2% कर दिया है, जबकि पहले इसने 11% वृद्धि का अनुमान लगाया था।
इन्फोसिस ने अपना विजन 2020 सामने रखते हुए कारोबारी साल 2019-20 तक 20 अरब डॉलर की आमदनी का लक्ष्य और 30% मार्जिन हासिल करने का अनुमान जताया है। ब्रोकिंग फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2014-15 से 2016-17 के दौरान इन्फोसिस अपनी आमदनी में 9% और ईपीएस में 8% की सालाना औसत वृद्धि (सीएजीआर) दर हासिल कर सकेगी। इसने 2016-17 की अनुमानित ईपीएस के 20 पीई अनुपात के आधार पर इन्फोसिस का नया लक्ष्य भाव 2,500 रुपये तय किया है और इसे खरीदने की सलाह दी है।
इन्फोसिस ने बीते शुक्रवार यानी 24 अप्रैल को अपने कारोबारी नतीजे घोषित किये थे। आईएफआरएस मानकों के आधार पर 2014-15 की चौथी तिमाही में इसकी आय 13,411 करोड़ रुपये रही। इसमें साल-दर-साल 4.2% की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि ठीक पिछली तिमाही से यह 2.8% कम रही। वहीं इसका तिमाही मुनाफा साल-दर-साल 3.5% बढ़ कर और तिमाही-दर-तिमाही 4.7% घट कर 3,097 करोड़ रुपये रहा। इसकी तिमाही प्रति शेयर आय (ईपीएस) 27.10 रुपये रही। साल 2014-15 में कंपनी की सालाना आय 6.4% बढ़ कर 53,319 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका सालाना मुनाफा 15.8% बढ़ कर 12,329 करोड़ रुपये रहा। इसकी सालाना ईपीएस 107.88 रुपये रही।
इन नतीजों के बाद इन्फोसिस के शेयर भाव में शुक्रवार को तो भारी गिरावट आयी ही, सोमवार को भी यह लाल निशान में रहा। हालाँकि सोमवार को यह बीएसई में 1950 रुपये तक गिरने के बाद कुछ सँभला, मगर अंत में 10.25 रुपये या 0.51% गिरावट के साथ 1986 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2015)