मारुति के वाहन जनवरी से 20,000 रुपये तक महँगे होंगे

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी, 2016 से अपने सभी मॉडलों की कीमत में 20,000 रुपये तक का इजाफा करने जा रही है।

दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से आयातित पुर्जों की लागत बढ़ गयी है और निर्माण लागत बढ़ गयी है। इससे कंपनी की मार्जिन पर असर पड़ रहा है। मारुति सुजिकी की ऑल्टो-800 से लेकर एस-क्रॉस तक कई मॉडल हैं, जिनकी कीमत दिल्ली शोरूम में 2.53 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक हैं।
बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर गुरुवार की 4496.70 रुपये की बंदी के मुकाबले शुक्रवार को सुबह 4510.00 रुपये पर खुले थे। अपराह्न करीब पौने एक बजे इसके शेयर में 9.70 रुपये (0.22%) की गिरावट के साथ 4487.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर, 2015)