लाइकॉस इंटरनेट (Lycos Internet) ने याहू के साथ अपनी साझेदारी बढ़ायी

ग्लोबल इटरनेट ब्रांड लाइकॉस इंटरनेट ने याहू के साथ अपनी साझेदारी एक साल के लिए बढ़ा दी है।

इस साझेदारी का उद्देश्य लाइकॉस सेवाओं का लाभ उठाते हुए याहू खोज और सामग्री की पहुँच को बढ़ाना है। इस साझेदारी से वित्त वर्ष 2016-17 में लाइकॉस का टर्नओवर 10% बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। यह साझेदारी लाइकॉस को वैश्विक स्तर पर खोज, मोबाइल और अन्य प्रासंगिक विज्ञापन सहित सभी प्लेटफॉर्म पर सुविधा देने की अनुमति देती है। बीएसई में लाइकॉस इंटरनेट का शेयर शुक्रवार को 0.45 रुपये या 2.39% की बढ़त के साथ 19.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 19.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 18.30 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2016)