जिंदल स्टील (Jindal Steel) करेगी म्यूचुअल फंड को 250 करोड़ रुपये का भुगतान, शेयर 6.56% उछले

खबरों के अनुसार जिंदल स्टील ऐंड पावर बॉड की समाप्ति पर म्यूचुअल फंड को 250 करोड़ रुपये का भुगतान करने की योजना बना रही है।

बीएसई में जिंदल स्टील ऐंड पावर के शेयर 60.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 60 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.41 बजे कंपनी के शेयर 3.95 रुपये या 6.56% की बढ़त के साथ 64.20 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 5,512.3 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 48.2 रुपये का रहा जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 167.9 रुपये रहा था। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर पर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2016)