एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रचर (ARSS Infrastructure) के साझे उद्यम को मिला 156.85 करोड़ रुपये का ठेका

एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रचर (ARSS Infrastructure) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के साझे उद्यम एआरएसएस-एसआईपीएस (जेवी) को 156.85 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी के साझे उद्यम को यह ठेका ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर से छोटे पुलों और सड़क निर्माण के लिए मिला है।
बीएसई में एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रचर का शेयर गुरुवार के बंद स्तर की तुलना में कल शुक्रवार को 6.25 रुपये या 18.77% की जबरदस्त उछाल के साथ 39.55 रुपये पर बंद हुआ। 52 हफ्तों का इसका उच्च स्तर 5 जनवरी 2016 को 58.60 रुपये और निचला स्तर 25 अगस्त 2015 को 21.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 9 अप्रैल 2016)