सन फार्मा (Sun Pharma) को यूएसएफडीए से मिली मंजूरी

दवा कंपनी सन फार्मा को ब्रोमसाइट के उत्पादन की मंजूरी अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मिल गयी है।

इस दवा का उपयोग मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान रोगियों में आँख का दर्द के निवारण और सूजन के इलाज के लिए किया जायेगा। ब्रोमसाइट पहली गैर-स्टेरॉयड दवा है जिसे यूएसएफडीए ने मंजूर किया है। यह दवा कंपनी की सहायक कंपनी इनसाइट विज़न द्वारा विकसित की गयी है। इनसाइट विज़न को सन फार्मा ने नंवबर 2015 में खरीदा था। बीएसई में सन फार्मा के शेयर शुक्रवार के 811.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 823.70 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 5.70 रुपये या 0.70% की बढ़त के साथ 817.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)