बीएचईएल (BHEL) को मिला 282 करोड़ रुपये का ठेका

बीएचईएल को मध्यप्रदेश में 282 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका एनटीपीसी से ईपीसी आधार पर 50 मेगावाट सोलर संयंत्र की स्थापना के लिए मिला है। इस परियोजना की 12 महीनों में पूरी हो जायेगी। इससे पहले बीएचईएल को ईपीसी आधार पर आंध्रप्रदेश में 50 मेगावाट सोलर पावर संयंत्र की स्थापना का ऑर्डर मिला था।बीएसई में बीएचईएल के शेयर बुधवार को 6.20 रुपये या 4.88% की बढ़त के साथ 133.35 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 135.40 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर 128 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 90.40 रुपये का रहा जबकि 52 हफ्तों का सबसे ऊच्चा स्तर 289.85 रुपये था। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2016)