जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) की सहायक कंपनी ने वापस मंगाये 450 कैप्सुल

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) की सहायक कंपनी जुबिलेंट ड्रेक्सइमेज ने अपने कर्कलैंड, कनाडा के संयंत्र में बने सोडियम आयोडाइड के 450 कैप्सुल वापस मंगाये हैं।

कंपनी ने इन 450 कैप्सुलों की 90 शीशियों को सूचना पत्र में गड़बड़ी के कारण वापस मंगाया है। ये कैप्सुल अतिगलग्रंथिता के इलाज में काम आते हैं।
बीएसई में कल बुधवार को जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर 0.76% की गिरावट के साथ 396.60 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 407.40 रुपये और निचला स्तर 394.20 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्तों का इसका उच्च स्तर 7 दिसंबर 2015 को 455.00 रुपये और इसी अवधि में निचला स्तर 27 अप्रैल 2015 को 138.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2016)