श्रीराम ट्रांस्पोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) ने गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों से जुटाये 695 करोड़ रुपये

श्रीराम ट्रांस्पोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) ने अपने व्यापार के विकास के लिये गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 695 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कंपनी ने ये डिबेंचर प्राइवेट प्लेस्मेंट आधार पर जारी किये हैं। इन डिबेंचरों में 5 साल की परिपक्वता अवधि वाले डिबेंचरों पर 9.15% और 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले डिबेंचरों पर 9.22% कूपन दर है।
बीएसई में कल बुधवार को श्रीराम ट्रांस्पोर्ट फाइनेंस का शेयर 2.36% की बढ़त के साथ 988.90 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 1,003.10 रुपये और निचला स्तर 974.00 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्तों का इसका उच्च स्तर 15 अप्रैल 2015 को 1,150.25 रुपये और इसी अवधि में निचला स्तर 21 जनवरी 2016 को 736.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2016)