डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने घोषित किये तिमाही और वार्षिक परिणाम, लाभ और आमदनी बढ़ी

डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपने तिमाही और वार्षिक परिणामों की घोषणा कर दी है, जिनमें कंपनी के शुद्ध लाभ और आय में बढ़त हुई है।

कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च 2016 की तिमाही में 69.53 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 62.95 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी की जनवरी-मार्च 2015 में हुई 425.12 करोड़ रुपये की आमदनी के मुकाबले जनवरी-मार्च 2016 में 509.56 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। साथ ही कंपनी के वार्षिक लाभ और वार्षिक आमदनी में भी बढ़त हुई है। डीसीबी बैंक को वित्त वर्ष 2014-15 में हुई 1,588.14 करोड़ रुपये की आमदनी की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 1,918.92 करोड़ की आमदनी हुई है। इसके अलावा कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 के कुल 191.18 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 में 194.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
बीएसई में बुधवार को डीसीबी बैंक का शेयर 1.40% की बढ़त के साथ 83.30 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 84.40 रुपये और निचला स्तर 83.15 रुपये रहा था। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 14 जुलाई 2015 को 150.90 रुपये और निचला स्तर 21 जनवरी 2016 को 68.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2016)