जेट एयरवेज (Jet Airways) शुरू कर सकती है मुंबई-शंघाई फ्लाइट

खबरों के अनुसार जेट एयरवेज (Jet Airways) मुंबई-शंघाई फ्लाइट फिर से शुरू कर सकती है।

कंपनी ने यह फ्लाइट मुंबई-शंघाई-सेन फ्रेंसिस्को जून 2008 से जनवरी 2009 तक उड़ायी थी। मगर कंपनी को वित्तीय समस्याओं के कारण इस सेवा को रोकना पड़ा था। हाल ही में कंपनी ने यूरोप में एम्स्टर्डम के लिए भी फ्लाइट शुरू की है।
बीएसई में शुक्रवार को जेट एयरवेज का शेयर 12.25 रुपये या 2.15% की गिरावट के साथ 557.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में जेट एयरवेज के शेयर का उच्च स्तर 796.00 रुपये और निचला स्तर 248.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)