केमबॉण्ड केमिकल्स (Chembond Chemicals) को मिली निदेशक मंडल की मंजूरी

केमबॉण्ड केमिकल्स (Chembond Chemicals) ने बीएसई को निदेशक मंडल से मिली मंजूरी के बारे में सूचना दी है।

निदेशक मंडल ने प्रत्येक प्रति 10 रुपये वाले इक्विटी शेयर को प्रति 5 रुपये के दो इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि कंपनी को अभी शेयरों के विभाजन के लिए शेयरधारकों की भी अनुमति लेनी है।
बीएसई में शुक्रवार को केमबॉण्ड केमिकल्स का शेयर 3.20 रुपये या 0.74% की गिरावट के साथ 429.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 442.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 427.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का उच्च स्तर 520.00 रुपये और निचला स्तर 309.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)