राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) के शेयर में गिरावट

बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर में सोमवार को गिरावट देखी जा रही है।

यह शेयर  शुक्रवार के 526.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को बढ़त के साथ 530 रुपये पर खुले। लेकिन अपनी इस बढ़त को कायम रखने में सफल नहीं हुआ। पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे कंपनी के शेयर 12.65 रुपये या 2.40% की गिरावट के साथ 513.80 रुपये पर चल रहा है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में राजेश एक्सपोर्ट्स का लाभ 20.13% बढ़ कर 247 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 205.6 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की बिक्री भी 19,162.0 करोड़ रुपये के मुकाबले 191.89% बढ़ कर 55,932.9 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का एबिटा भी 474.1 करोड़ रुपये से 9.25% बढ़ कर 518 करोड़ रुपयो हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ बढ़ कर 1,066.8 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 655 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी कंपनी की बिक्री 50,463.0 करोड़ रुपये के मुकाबले 227.4% बढ़ कर 165,220.4 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की एबिटा 1266.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1768.8 करोड़ रुपये हो गया है। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)