कारबोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal) के शेयर में बढ़त

बीएसई में कारबोरंडम यूनिवर्सल के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।

रिजर्व बैंक ने विदेशी निवेशकों को कंपनी में इक्विटी शेयरों के खरीद की मंजूरी दे दी है। कंपनी की हिस्सेदारी निर्धारित सीमा से नीचे फिसल गयी है जिसके कारण बैंक ने यह फैसला लिया है। बीएसई में कंपनी के शेयर गुरुवार के 219.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ 12.36 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 225.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 221.15 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.37 बजे कंपनी के शेयर 1.45 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 221 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 4,135.87 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)