इस वजह से आयी ऐक्सिसकेड्स इंजीनियरिंग (Axiscades Engineering) के शेयर में मजबूती

बीएसई में ऐक्सिसकेड्स इंजीनियरिंग के शेयर में मजबूती देखी जा रही है।

यह शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 258 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 266.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 258 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1 बजे कंपनी के शेयर 6.40 रुपये या 2.51% की बढ़त के साथ 261.80 रुपये पर चल रहा है। 29 फरवरी 2016 को यह 185.90 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 370 रुपये का रहा था।
कंपनी ने जर्मनी में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्थापित करने का फैसला किया है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद यह घोषणा की थी। जिसका असर आज सुबह से ही कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)