तो इस कारण से वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (V-Guard Industries) के शेयर 5.76% उछले

निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद बीएसई में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।

आज यह शेयर पिछले दिन 1,322 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 38 रुपये की बढ़त के साथ 1,360 रुपये पर खुला। कारोबार के मध्य में यह 1,464.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,356.50 रुपये का रहा था। दोपहर करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर 76.10 रुपये या 5.76% की बढ़त के साथ 1400 रुपये पर चल रहा है। कंपनी को निदेशक मंडल से इक्विटी शेयरों के बटवारे की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद घोषणा की थी। जिसका असर आज कंपनी के शेयरों में आयी तेजी के रुप में देखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)