एमबीएल इन्फ्रा (MBL Infra) को हुआ 121.8 करोड़ रुपये का घाटा

वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में एमबीएल इन्फ्रा (MBL Infra) को 121.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 17.4 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 411.6 करोड़ रुपये से 7.9% से घट कर 379 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में एमबीएल इन्फ्रा का शेयर 78.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 74.15 रुपये पर खुला है। करीब 12.20 बजे एमबीएल इन्फ्रा का शेयर बिना बदलाव के इसी स्तर पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 236.00 रुपये और निचला स्तर 62.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2016)