शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अरबिंदो फार्मा, आईएफसीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कैपिटल फर्स्ट और जागरण प्रकाशन

खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, आईएफसीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कैपिटल फर्स्ट और जागरण प्रकाशन शामिल हैं।

अरबिंदो फार्मा - कंपनी को दो सामान्य दवाओं के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है।
जागरण प्रकाशन - कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 5 जनवरी को होगी जिसमें शेयरों को वापस खरीदने पर विचार किया जायेगा।
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
मैरिको - मैरिको ने 1,00,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
टाइटन सिक्योरिटीज - कंपनी ने सहायक कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी जारी कर 300,00,00,000 रुपये जुटाये हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी ने विभिन्न योजनाओं के तहत 3,05,615 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
आईएफसीआई - आईएफसीआई ने एनएसई में अपनी 3.05% हिस्सेदारी के 25% यानि 3,43,188 इक्विटी शेयर ऑफलोड करने का प्रस्ताव किया है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2016)