शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, एचपीसीएल, टाटा पावर और भारती एयरटेल

खबरों के कारण जो शेयर मंगलवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, एचपीसीएल, टाटा पावर और भारती एयरटेल शामिल हैं।

टीवीएस मोटर : सालाना आधार पर कंपनी के दोपहिया और तिवाहनों की दिसंबर बिक्री में गिरावट आयी है।
हीरो मोटोकॉर्प : कंपनी की दिसंबर बिक्री में सालाना आधार पर 33.9% की गिरावट आयी है।
बजाज हिंदुस्तान : कंपनी को 449 मेगावाट के सह-उत्पादन व्यापार को बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
बलरामपुर चीनी : कंपनी को 175 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
एचपीसीएल : एचपीसीएल शहर गैस वितरण कारोबार में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
टाटा पावर : कंपनी की ओडिशा स्थित ऊर्जा परियोजना बर्खास्त हो गयी।
एक्साइड : कंपनी हल्दिया बैटरी संयंत्र में 300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की योजना बना रही है।
आइडिया : आइडिया डिबेंचरों के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है।
भारती एयरटेल : भारती एयरटेल टेलीनॉर के भारतीय व्यापार को खरीदने के लिए वार्ता कर रही है।
अबान ऑफशोर : अबान ऑफशोर ने 2 सहायक कंपनियों के शेयर बेचने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2017)