कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने ऐसे जुटाये 500 करोड़ रुपये

कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कंपनी ने यह धनराशि 10 लाख रुपये प्रति मूल्य के 5,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटाये हैं। कंपनी ने ये डिबेंचर प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किये हैं। इस सूचना का आज कैपिटल फर्स्ट के शेयर पर भी सकारात्मक असर पर पड़ा।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर मंगलवार के 610.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 618.05 रुपये पर खुला और 628.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए अंत में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 14.20 रुपये या 2.33% की मजबूती के साथ 624.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2017)