चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum) का शेयर पहुँचा 52 हफ्तों के शिखर पर

चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum) के शेयर ने आज 52 हफ्तों का शिखर छुआ।

कंपनी ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित किये जिसके बाद इसके शेयर में मजबूती आयी। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के मुनाफे में 1,488.05% और आमदनी में 56.53% की बढ़त हुई है। कंपनी का मुनाफा 18.33 करोड़ रुपये के मुकाबले 291.09 करोड़ रुपये और आमदनी 6,786.51 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 10,623.37 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में चेन्नई पेट्रोलियम का शेयर सोमवार के 331.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 355.00 रुपये पर खुला और 360.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो कि इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर है। कारोबार के अंत में चेन्नई पेट्रोलियम का शेयर 8.15 रुपये या 2.46% की मजबूती के साथ 340.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथऩ, 24 जनवरी 2017)