पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के तिमाही मुनाफे में 52.56% का इजाफा

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के मुनाफे में 52.56% की वृद्धि हुई है।

इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 137.78 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 90.31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। साथ ही इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 40.84% की बढ़त के साथ 998.75 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष के समान समय में 709.10 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर सोमवार के 829.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 829.00 रुपये पर खुला और 868.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 29.25 रुपये या 3.53% की मजबूती के साथ 858.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथऩ, 24 जनवरी 2017)