शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : मोतीलाल ओसवाल, फाइजर, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और मारुति

खबरों के कारण जो शेयर मंगलवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें मोतीलाल ओसवाल, फाइजर, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और मारुति शामिल हैं।

वी-मार्ट : कंपनी के तिमाही मुनाफे में 81.3% और कुल आमदनी में 23.3% की जोरदार बढ़त हुई है।
मोतीलाल ओसवाल : मोतीलाल ओसवाल का तिमाही शुद्ध लाभ 77.8% और आमदनी 48.8% बढ़ी।
डालमिया भारत : कंपनी का तिमाही मुनाफा 17 करोड़ रुपये से बढ़ कर 47.6 करोड़ रुपये रहा।
फाइजर : फाइजर का तिमाही मुनाफा 4.3% की बढ़त के साथ 62.4 करोड़ रुपये हो गया।
डिश टीवी : तिमाही आधार पर मुनाफा 61.9% और आमदनी 4% घटी।
बजाज फिनसर्व : बजाज फिनसर्व का शुद्ध तिमाही लाभ 40.4% की बढ़त के साथ 613.8 करोड़ रुपये रहा।
टेक महिंद्रा : टेक महिंद्रा ने तीसरी तिमाही में 31.3% की बढ़त के साथ 845 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
मारुति : मारुति ने 200वें नेक्सा शोरूम की शुरुआत की है।
श्री सीमेंट : कंपनी ने कर्नाटक में संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दी।
एमएमटीसी : कंपनी वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 8,000 करोड़ रुपये मूल्य के सोने का आयात करेगी। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)