टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को हुआ 844.86 करोड़ रुपये का मुनाफा

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को 844.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी 759.49 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस दौरान इसकी कुल आय 6,701.14 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7,557.50 करोड़ रुपये हो गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर टेक महिंद्रा के मुनाफे में 11.24% और आमदनी में 12.77% की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटा 13.7% की बढ़त के साथ 938.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.5% की तुलना में 12.41% रहा।
टेक महिंद्रा का शेयर बीएसई में सोमवार के 471.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 482.30 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आयी है। करीब पौने 11 बजे यह 2.20 रुपये या 0.47% की गिरावट के साथ 469.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)