ऑयल इंडिया (Oil India) को हुआ 454.69 करोड़ रुपये का लाभ

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में ऑयल इंडिया (Oil India) को 454.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ऑयल इंडिया को 382.66 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। साथ ही इसकी आमदनी 2,341.56 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,445.93 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार ऑयल इंडिया के तिमाही मुनाफे में 18.82% और आमदनी में 4.45% की बढ़ोतरी हुई।
ऑयल इंडिया का शेयर बीएसई में सोमवार के 336.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 337.80 रुपये पर खुला। आज के कारोबार में इसका उच्च स्तर 340.50 रुपये और निचला स्तर 326.70 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.60 रुपये या 1.96% की गिरावट के साथ 330.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)