डॉ रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) को हुआ 483.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में डॉ रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) को 483.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपवी को 579.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस दौरान डॉ रेड्डीज की कुल आय 3,979.7 करोड़ रुपये से घट कर 3,723.2 करोड़ रुपये रह गयी। इस प्रकार कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 16.55% और आमदनी में 6.44% की गिरावट आयी है।
बीएसई में शुक्रवार को डॉ रेड्डीज लैब का शेयर 45.45 रुपये या 1.47% की मजबूती के साथ 3,141.60 रुपये पर बंद हुआ। कल कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 3,161.90 रुपये और निचला स्तर 3,085.00 रुपये रहा था। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 3,689.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 2,814.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2017)