ल्युपिन (Lupin) को इसलिए मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

ल्युपिन (Lupin) को यूएसएफडीए की अंतिम मंजूरी प्राप्त हो गयी है।

कंपनी को ऑल्मेसार्टन मेडोक्सॉमिल टैबलेट के लिए यूएसएफडीए ने अपनी सहमति दी है, जो कि बेनिकर टैबलेट का जेनेरिक वर्जन है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 1,337.25 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 1,331.55 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,371.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। सत्र के अंत में ल्युपिन का शेयर 0.55 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 1,337.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)