टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बाजार में उतारे बीएस-IV अनुवर्ती ट्रक

प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने तमिलनाडु में बीएस-IV अनुवर्ती ट्रक उतारे हैं।

कंपनी के नये ट्रक निष्कासित गैस पुनर्संचरण (ईजीआर) और चयनात्मक उत्प्रेरक कटौती (एससीआर) की तकनीक से लैस हैं। इन ट्रकों के करीब 20 मॉडल राज्य में हुए ट्रक वर्ल्ड में प्रदर्शित किये गये। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स संपूर्ण वाणिज्यिक वाहनों के लिए ईजीआर और एससीआर दोनों प्रौद्योगिकियों को पेशकश करने वाली इकलौती मूल उपकरण निर्माता कंपनी है। एससीआर प्रौद्योगिकी के साथ, टाटा मोटर्स भी आगामी उत्सर्जन अनुरूप उत्पाद समाधान डेवलप करने में सक्षम होगी।
शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 4.75 रुपये या 1.08% की बढ़त के साथ 442.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 598.60 रुपये और निचला स्तर 380.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2017)