बेहतर वित्तीय परिणामों के बावजूद डीएचएफएल (DHFL) का शेयर टूटा

डीएचएफएल (DHFL) के शेयर भाव में करीब 6% की गिरावट आयी है।

कारोबारी वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के मुनाफे में 23.12% की बढ़त हुई। कंपनी का शुद्ध लाभ 201.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 260.48 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसकी कुल आमदनी 1,955.56 करोड़ रुपये से 23.12% अधिक 2,407.78 करोड़ रुपये हुई। उधर बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 476.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 478.95 रुपये पर खुला। करीब 12.40 बजे यह 28.15 रुपये या 5.91% की कमजोरी के साथ 448.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)