स्पाइसजेट (Spicejet) बढ़ा सकती है अतिरिक्त सामान शुल्क

खबरों के अनुसार प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) अतिरिक्त सामान शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रही है।

कंपनी यह शुल्क प्रति किलो 100 रुपये से बढ़ा कर 300 रुपये कर सकती है। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें चेक-इन के दौरान 15 से 20 किलो के बीच के बैगेज पर प्रति किलो 100 रुपये का तय शुल्क रखा गया था। इससे अब कंपनियाँ 15 से 20 किलो पर पहले की तरह अपने हिसाब से शुल्क लगा सकेंगी।
बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर सपाट 131.80 रुपये खुल कर 10.22 बजे 133.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.35 बजे कंपनी का शेयर 1.05 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 132.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2017)