प्रत्येक 6 महीने में नया उत्पाद उतारेगी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) 2020 तक हर 6 महीनों में अपना एक नया उत्पाद बाजार में उतारेगी।

खबरों के अनुसार कंपनी ने अपनी विकास योजना के तहत यह निर्णय लिया है। कंपनी ने अगले 3 सालों में हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए 400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना भी बनायी है। अशोक लेलैंड ने 6 साल पहले एक हल्का वाणिज्यिक वाहन 'दोस्त' लॉन्च किया था, जिसका अपग्रेडेड मॉडल 'दोस्त+' इसने शुक्रवार को बाजार में पेश किया, जो कि भारी पेलोड ले जाने में सक्षम है। दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 3.05 रुपये या 2.60% की कमजोरी के साथ 114.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 120.15 रुपये और निचला स्तर 73.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)