आयकर विभाग के छापे से टूटा कॉफी डे (Coffee Day) का शेयर

कॉफी डे (Coffee Day) के शेयर में आज करीब 9% की कमजोरी आयी है।

कंपनी के शेयर में कमजोरी आयकर विभाग द्वारा इसकी रिटेल चेन (कैफे कॉफी डे) के कई केंद्रों पर छापा मारने के कारण आयी है। खबरों के अनुसार आयकर विभाग ने छापामारी में प्राप्त हुए कागजात में कॉफी डे की करीब 650 करोड़ रुपये की अघोषित आय होने की बात कही है।
बीएसई में कॉफी डे का शेयर 231.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज भारी कमजोरी के साथ 220.60 रुपये पर खुला और 207.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया। सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह 22.90 रुपये या 9.87% की कमजोरी के साथ 209.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)