एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) ने किया डिजाइन सेंटर का निर्माण

एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) ने चेन्नई में एक डिजाइन सेंटर का निर्माण किया है।

कंपनी ने यह डिजाइन सेंटर डेनमार्क की विंड टर्बाइन निर्माता वेस्टास के लिए किया है, जिससे इन दोनों कंपनियों की साझेदारी और मजबूत होगी। इस सेंटर से प्रभावशाली लागत वाली इंजीनियरिंग, ऊर्जा भंडारण, हाइब्रिड एनर्जी और स्मार्ट उत्पादों की सुविधा मिलेगी।
बीएसई में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 775.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 770.00 रुपये पर खुला और 782.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11 बजे यह 1.10 रुपये या 0.14% की हल्की बढ़त के साथ 776.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)