इसलिए उछला न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (Nucleus Software) का शेयर

आज बाजार में भारी गिरावट के बावजूद न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (Nucleus Software) के शेयर भाव में 3% से अधिक बढ़त हुई है।

कंपनी ने ''पेसे'' (PaySe) ब्रांड नाम से सेमी क्लोस्ड पीपीआई वॉलेट सर्विस शुरू की है, जिसका संचालन नियंत्रित माहौल में किया जायेगा। कंपनी ने अपनी वॉलेट सर्विस को यूआईडीएआई और सीकेवाईसीआर के अनुरूप बनाने की योजना का भी ऐलान किया है।
बीएसई में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर का शेयर 299.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 314.90 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 322.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 301.80 रुपये तक फिसला। करीब पौने 2 बजे इस शेयर में 9.30 रुपये या 3.10% की मजबूती के साथ 309.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)