849.6% बढ़ा भंसाली इंजीनियरिंग (Bhansali Engineering) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भंसाली इंजीनियरिंग (Bhansali Engineering) के मुनाफे में 849.6% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3.06 करोड़ रुपये के मुकाबले 29.05 करोड़ रुपये रहा। लाभ में वृद्धि भंसाली इंजीनियरिंग की आमदनी में बढ़ोतरी से हुई, जो 122.94 करोड़ रुपये से 109.8% बढ़ कर 257.93 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 375.4% की बढ़त के साथ 43.31 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 9.38% बढ़त के साथ 16.8% पर पहुँच गया। शानदार तिमाही नतीजों से भंसाली इंजीनियरिंग का शेयर भी ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
बीएसई में भंसाली इंजीनियरिंग 199.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 209.10 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे यह 9.95 रुपये या 5.00% की मजबूती के साथ 209.10 रुपये पर ही है, जो जिसका आज का ऊपरी सर्किट स्तर भी है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)