वेदांत (Vedanta) की तेल-गैस इकाई की 37,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

वेदांत (Vedanta) की तेल-गैस इकाई कैयर्न इंडिया (Cairn India) 37,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।

अगले कुछ वर्षों में इस निवेश के जरिये कंपनी राजस्थान में अपने बाड़मेर तेल क्षेत्र में क्रूड तेल (Crude Oil) उत्पादन में वृद्धि करेगी।
उधर बीएसई में वेदांत 338.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 341.10 रुपये पर खुला और 343.90 रुपये तक चढ़ा, जो कि इसके 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर (346.80 रुपये) से थोड़ा ही कम है। करीब सवा 12 बजे यह 2.10 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 340.70 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)