टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) ने की ब्रिटिश कंपनी से तकनीकी साझेदारी

प्रमुख आईटी सेवा, कंसल्टिंग और व्यापार समाधान सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) ने ब्रिटेन की रिटेलर कंपनी मार्क्स ऐंड स्पेंसर (Marks & Spencer) के साथ तकनीकी साझेदारी की है।

करार के तहत टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस), मार्क्स ऐंड स्पेंसर (एमऐंडपी) को डिजिटल फर्स्ट व्यापार कंपनी बनने के लिए तकनीक प्रदान करेगी। एमऐंडपी की 5 वर्षीय योजना के तहत यह अपने तकनीकी फंक्शन से और अधिक वाणिज्यिक अवसर प्राप्त करना चागती है। इस दौरान टीसीएस एमऐंडपी की मुख्य तकनीकी साझेदार रहेगी और इसे नये तकनीकी ऑपरेटिंग मॉडल में ढलने में मदद करेगी।
उधर बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी 2,772.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,790.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें गिरावट का रुख रहा है। करीब साढ़े 12 बजे यह 7.30 रुपये या 0.26% की हल्की कमजोरी के साथ 2,765.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)