बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने इसलिए स्थगित की क्यूआईपी (QIP) योजना

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने क्यूआईपी (QIP) के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करके 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को स्थगित कर दिया है।

खबर है कि केंद्र सरकार बैंक में बॉन्डों के माध्यम 2,257 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसके कारण बैंक को इस वित्त वर्ष में औऱ धन की जरूरत नहीं होगी। अंतिम बार बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल नवंबर में एटी-1 बॉन्ड जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाये थे।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया 163.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 162.10 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुलने के बाद यह साढ़े 10 बजे के आस-पास 165.00 रुपये तक चढ़ा, मगर इसके बाद से लगातार कमजोर हुआ। करीब 12.50 बजे यह 0.50 रुपये या 0.31% की हल्की कमजोरी के साथ 162.70 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)