जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) के शेयर में 2% से अधिक मजबूती

जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) को भरूच, गुजरात में कीटनाशक उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए पर्यावरण संबंधित मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी 32,350 टन प्रति वर्ष क्षमता वाली इस इकाई की स्थापना के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जुबिलेंट लाइफ का नया संयंत्र 16,000 वर्ग फीट में फैला होगा।
उधर बीएसई में जुबिलेंट लाइफ 797.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 824.00 रुपये पर खुला और 833.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 18.05 रुपये या 2.26% की तेजी के साथ 815.65 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)