केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को प्राप्त हुए 1,095 करोड़ रुपये के ठेके

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को विभिन्न देशों और व्यापारों में कुल 1,095 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।

इनमें भारत, सार्क देश, मध्य पूर्व और अमेरिका में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए 800 करोड़ रुपये, रेलवे में 168 करोड़ रुपये, सिविल में 35 करोड़ रुपये और केबल व्यापार में 92 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है।
उधर बीएसई में केईसी इंटरनेशनल 376.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 379.65 रुपये पर खुला और 387.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 7.55 रुपये या 2.01% की मजबूती के साथ 383.70 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)