एसआरएफ (SRF) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

एसआरएफ (SRF) को दहेज (गुजरात) में विशेष रसायन, कीटनाशक और फ्लोरो रसायन उत्पादन संयंत्र की क्षमता के विस्तार के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिल गयी है।

इस परियोजना में 4,800 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। कंपनी दहेज में विशेष रसायन, कीटनाशक और फ्लोरो रसायन की उत्पादन क्षमता 1,75,000 टन प्रति वर्ष से 5,87,177 टन प्रति वर्ष और कैप्टिव पावर प्लांट की क्षमता 25 मेगावाट से 75 मेगावाट तक बढ़ाना चाहती है। इस खबर से एसआरएफ का शेयर 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
उधर बीएसई में एसआरएफ 2,006.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,016.00 रुपये पर खुला और 2,045.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 11.25 रुपये या 0.56% की मजबूती के साथ 2,018.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)