मर्क (Merck) के शेयर में 18% से अधिक की जोरदार उछाल

दवा और रसायन कंपनी मर्क (Merck) के शेयर में 18% से अधिक की मजबूती चल रही है।

खबर है कि एलआईसी (LIC) ने मर्क में अपनी हिस्सेदारी 5.6% तक घटा ली है। एलआईसी ने खुले बाजार के माध्यम से मर्क की 7.68% (12,74,823 शेयर) में से 2.06% (3,43,147 शेयर) हिस्सेदारी बेच दी।
उधर बीएसई में मर्क 1,406.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,434.00 रुपये पर खुला और 1,687.30 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 258.90 रुपये या 18.41% की मजबूती के साथ 1,665.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)