पीवीआर (PVR) ने जीएसटी में मनोरंजन कर के मुद्दे पर किया अदालत का रुख

पीवीआर (PVR) ने मनोरंजन कर को जीएसटी (GST) के अंतर्गत लाने के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ बेंच का रुख किया है।

उच्च न्यायालय ने मनोरंजन कर पर अपना रुख साफ करने के लिए राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। खबर है कि पीवीआर का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मल्टीप्लेक्स और सिने मॉल को 5 साल के लिए मनोरंजन कर के एक हिस्से के रूप में बरकरार रखने का वादा किया था, जिसके आधार पर कंपनी ने राज्य में निवेश किया, मगर इस कर को जीएसटी के तहत लाये जाने से सरकार का वादा टूट गया।
उधर बीएसई में पीवीआर 1,459.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 1,460.00 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे यह 19.25 रुपये या 1.32% की कमजोरी के साथ 1,440.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2018)