तो इस वजह से उछला व्हाइट ऑर्गेनिक (White Organic) का शेयर

व्हाइट ऑर्गेनिक (White Organic) के शेयर में 4% से अधिक की मजबूती दिख रही है।

कंपनी को पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) से 300 टन एलॉय वेरा पल्प की आपूर्ति के लिए मिला है। प्रारंभिक आदेश के सफल संतोषजनक पूरा होने पर पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के एलो वेरा पल्प के पूरे उत्पादन की कुल खरीद के लिए दीर्घकालिक अनुबंध की योजना बना रही है।
इसके बाद बीएसई में व्हाइट ऑर्गेनिक का शेयर सोमवार के 103.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 102.10 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे यह 4.45 रुपये या 4.31% की वृद्धि के साथ 107.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)