टाटा स्टील (Tata Steel) लायेगी क्रिएटिव पोर्ट डेवलपमेंट के अधिग्रहण में तेजी

टाटा स्टील (Tata Steel) क्रिएटिव पोर्ट डेवलपमेंट में अधिकांश हिस्सेदारी अधिग्रहित करने में तेजी लायेगी।

इसके जरिये उत्तरी ओडिशा के तट पर सुबरनरेखा बंदरगाह तैयार किया जाना है। कंपनी ने पहले क्रिएटिव पोर्ट में 3% हिस्सेदारी अधिग्रहित की थी, मगर ओडिशा में पट्टे पर जमीन मिल जाने के बाद कंपनी पूरा अधिग्रहण करने को लेकर काफी उत्साहित है। इस बंदरगाह के निर्माण की शुरुआत 3-4 महीनों में शुरू हो सकती है। इस खबर का टाटा स्टील के शेयर पर अच्छा असर दिखा।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 575.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 572.50 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 601.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का 19.15 रुपये या 3.33%% की मजबूती के साथ 594.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)