मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अगले साल नयी एसयूवी पेश करने की योजना

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए 2019 में एक नयी एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है।

मारुति ने कुछ ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहाँ इसे विस्तार करने की जरूरत दिख रही है, जिसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड शामिल है। इस क्षेत्र में कंपनी के पास एसयूवी विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) ही है। इससे मारुति की बिक्री में 15,000-20,000 इकाइयों की बढ़त होगी।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,777.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 8,774.70 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 8,844.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में मारुति का शेयर 20.75 रुपये या 0.24%% की बढ़ोतरी के साथ 8,798.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)