अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को मिला 2,100 बसों की आपूर्ति का ठेका

वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को तमिलनाडु सड़क परिवहन संस्थान से 2,100 बसों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।

कंपनी इनमें 2,000 यात्री और 100 पुर्ण तैयार छोटी बसों की आपूर्ति करेगी। 321 करोड़ रुपये के इस ठेके के तहत बसों की आपूर्ति अगले वित्त वर्ष के 2018-19 की पहली छमाही के दौरान की जायेगी।
उधर बीएसई में 145.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 146.40 रुपये पर खुलने के बाद करीब 11 बजे अशोक लेलैंड का शेयर 2.65 रुपये या 1.82% की मजबूती के साथ 148.50 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 151.55 रुपये और निचला स्तर 81.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)